इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में रक्सौल के एसएवी स्कूल के बच्चों ने लहराया सफलता का परचम

WhatsApp Channel Join Now
इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में रक्सौल के एसएवी स्कूल के बच्चों ने लहराया सफलता का परचम


मोतिहारी,09 जनवरी (हि.स.)।

झारखंड के रांची स्थित खेलगांव में इंटरनेशनल फूलकोनटेक्ट कराटे चैंपियनशिप में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, तिब्बत, चीन, जापान, लीबिया एवं फिलीपींस जैसे देशों के प्रतिस्पर्धियों के बीच एसएवी स्कूल के बच्चों ने विभिन्न केटेगरी में सफलता का परचम लहराया है।

ऑल इंडिया क्योकुशिन काई कराटे फेडरेशन जिसे वर्ल्ड क्योकुशिन काई फेडरेशन जापान से मान्यता प्राप्त है के तत्वावधान में आयोजित इस कराटे चैंपियनशिप में विदेशी खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद रक्सौल के एसएवी के बच्चों की प्रतिभा खूब निखरी। प्रतिस्पर्धा में लड़कियों के वर्ग में शालिका साम्या पुत्री सैफुल्लाह खान, ब्लू कटेगरी में अनिकेत राज पुत्र श्रवण कुमार ओरेंज कटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

नवम तथा दशम आयु वर्ग में आदर्श राज पुत्र श्रवण कुमार ने प्रथम एवं तेरह तथा चौदह आयु वर्ग में ऋषि राज पुत्र श्यामा प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त कर एक नया इतिहास रचा है। अपने स्कूल के बच्चों के असाधारण प्रदर्शन से उत्साहित होकर स्कूल के निदेशक अशोक कुमार सिंह,अरविंद सिंह एवं प्रिसिंपल साइमन रेक्स ने इस बात को रेखांकित किया कि स्कूल में बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण के साथ बच्चों को खेल की हर विधा में पारंगत करने के लिए हर मुमकिन ईमानदार प्रयास होता है जिसके फलस्वरूप अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धियों के बीच स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका घ्यान आकृष्ट किया है। उम्मीद है भविष्य में बच्चे ऐसे ही प्रदर्शन जारी रखेंगे जिससे शहर के अन्य बच्चों के बीच पठन-पाठन के साथ खेल में भी अभिरूचि बढ़ेगी ।

मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष बिमल कुमार सर्राफ ने चैंपियनशिप में शामिल एसएवी स्कूल के सभी प्रतिभागियों एवं प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा उम्मीद जताया कि यह सिलसिला जारी रहेगा। बधाई देने वालों में रजनीश प्रियदर्शी, शम्भु प्रसाद चौरसिया, म निजामुद्दीन, पवन किशोर कुशवाहा,संजय गुप्ता,गणेश धानोठिया,बसंत जालान,अजय हिसारिया,अमित कुमार,विक्टर डेक्का एवं स्कूल के शिक्षक समेत कई लोगों का नाम उल्लेखनीय रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story