इंटर हाई स्कूल-बालिका उच्च विद्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

इंटर हाई स्कूल-बालिका उच्च विद्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण


इंटर हाई स्कूल-बालिका उच्च विद्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण


इंटर हाई स्कूल-बालिका उच्च विद्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण


किशनगंज, 25 नवम्बर (हि.स.)। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शुक्रवार को इंटर हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विद्यालय संचालन के समय विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति को देखा। वर्ग संचालन की जानकारी लिया तथा प्रधानाचार्य परमेश्वर झा से शिक्षको की उपस्थिति की सूचना प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।

इसी क्रम में डीएम ने 2 बालिका उच्च विद्यालय, डुमरिया का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। साथ ही, मौके पर डीएम ने विभिन्न कक्षा में भ्रमण कर शिक्षको के द्वारा पढ़ाए जा रहे अध्याय के बारे में छात्राओं से पूछताछ किया।

डीएम ने मुख्य रूप से संचालित विशेष कक्षा का निरीक्षण किया ।कक्षा में छात्राओं की उपस्थिति और पाठ्य सामग्री को देखा गया। निरीक्षण के दौरान डीएम दोनों विद्यालय में शिक्षण कार्य, आधारभूत संरचना और अन्य मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे।

उल्लेखनीय है कि डीएम श्रीकांत शास्त्री जिला में शिक्षा विभाग के कार्यों में प्रगति लाने के लिए लगातार विद्यालय भ्रमण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सभी प्रखंड में मॉडल विद्यालय की स्थापना, नियमित वर्ग संचालन की लगातार समीक्षा किया जाता है। गर्ल्स हाई स्कूल में निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई,बेंच डेस्क उपलब्धता, नियमित वर्ग संचालन जारी रखने तथा निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story