विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी बैंक को कैंप लगाने का निर्देश

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी बैंक को कैंप लगाने का निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी बैंक को कैंप लगाने का निर्देश


विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी बैंक को कैंप लगाने का निर्देश


बेगूसराय, 16 दिसम्बर (हि.स.)। प्रभारी डीएम राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कारगिल भवन में आज जिला स्तरीय परामर्शदातृ समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी बैंक के जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में कैंप का आयोजन करें। इसमें अधिक से अधिक ग्राहकों का खाता खोलें एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में एनरोलमेंट करवाएं।

बैठक में प्रभारी डीएम ने जिले के बैंकों के सीडी रेशियो एवं एनुअल क्रेडिट प्लान (एसीपी) की स्थिति, किसान क्रेडिट योजना (केसीसी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं अन्य मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बैंक ना सिर्फ रोजगारपरक समाज के निर्माण में सहायक है। बल्कि अपनी वित्तीय गतिविधियों से नागरिकों के आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण में प्रभावी भूमिका अदा कर सकता है।

बैंक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए आवेदकों को उनकी पात्रता के अनुरूप समय पर ऋण उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक मोती कुमार साह बताया कि सितम्बर तिमाही के दौरान जिला का सीडी रेशियो 71.70 प्रतिशत है, जो राज्य के सीडी रेशियो 54.03 प्रतिशत से अधिक हैं एवं पूरे बिहार में छठे स्थान पर है। इस अवधि में जिले के कुछ बैंक का सीडी रेशियो 50 प्रतिशत से नीचे रहा है।

प्रभारी डीएम ने बैंक ऑफ इंडिया का 47.41 प्रतिशत, बैंक ऑफ बड़ौदा का 45.41 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक का 46.29 प्रतिशत एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 49.40 प्रतिशत है। संबंधित बैंक अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक संबंधित बैंक के जिला समन्वयक के साथ कारणों की समीक्षा करें तथा इन बैंकों में ऋण योजनाओं से संबद्ध लंबित आवेदनों का अविलंब निष्पादन कराएं।

एनुएल क्रेडिट प्लान (एसीपी) की स्थिति की समीक्षा के दौरान अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि सितम्बर 2023 तिमाही अवधि का कुल एसीपी एचीवमेंट 56.84 प्रतिशत है। प्रभारी डीएम ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में कहा कि यह वित्तीय समावेशन एवं रोजगार सृजन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए इस योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के संबंध में ससमय कार्रवाई करें।

अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जिले में इस योजना के तहत अब तक 5864 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 4164 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए 3503 लाभुकों को राशि उपलब्ध करा दी गई है। प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा में बताया गया कि लक्ष्य 482 के विरूद्ध अब तक 1195 व्यक्तियों ने आवेदन किया है। जिसमे जो 392 आवेदको को लोन दिया गया है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (केसीसी) की समीक्षा में बताया गया कि सितम्बर तिमाही के दौरान इस योजना के तहत कुल उपलब्धि 60.13 प्रतिशत है। इस दौरान बैंक वार समीक्षा के क्रम में कम प्रदर्शन करने वाले बैंको को योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। वहीं, पीएम जन-धन, पीएम जीवन ज्योति बीमा, पीएम सुरक्षा योजना, अटल पेंशन, डेयरी, मत्स्य पालन, पोल्ट्री, शिक्षा एवं आवास, एसएचजी एवं जेएलजी, पीएमईजीपी, मुद्रा आदि की भी समीक्षा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story