इंस्टीट्यूट संचालक पर सात निश्चय योजना के आड़ में घोटाले का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
इंस्टीट्यूट संचालक पर सात निश्चय योजना के आड़ में घोटाले का आरोप


कटिहार, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले के मनिहारी अनुमंडल में संचालित एक इंस्टीट्यूट के संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन पर सात निश्चय योजना के तहत छात्रों से अवैध वसूली, पहचान छिपाने और युवतियों को प्रताड़ित करने के आरोप हैं।

छात्रों का आरोप है कि संचालक ने सात निश्चय योजना के तहत सरकारी लोन और सुविधाओं का हवाला देकर उनसे बोनाफाइड प्रमाणपत्र और प्रक्रिया शुल्क के नाम पर पांच हजार रुपए वसूले। हालांकि, सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला। मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने संचालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मनिहारी डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story