डीएम ने किया श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण व कॉरिडोर जीर्णोद्धार का निरीक्षण 

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने किया श्री सोमेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण व कॉरिडोर जीर्णोद्धार का निरीक्षण 


-साहेबगंज-अरेराज राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रस्तावित स्थल का भी किया अवलोकन

पूर्वी चंपारण,10 जनवरी (हि.स.)।जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शुक्रवार को अरेराज स्थित बिहार के सुप्रसिद्ध श्रीसोमेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण व कॉरिडोर जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने साहेबगंज-अरेराज राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रस्तावित स्थल का भी अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाकर शीघ्र कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान निदेशक, पर्यटन निदेशालय, राजस्व एवं प्रशासनिक पदाधिकारी, पर्यटन निगम, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story