मंहगा पड़ गया रात में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, निदेशक ने मांगा स्पष्टीकरण

मंहगा पड़ गया रात में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, निदेशक ने मांगा स्पष्टीकरण
WhatsApp Channel Join Now
मंहगा पड़ गया रात में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, निदेशक ने मांगा स्पष्टीकरण


बेगूसराय, 04 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय के ग्रामीण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को संचालन केंद्र समय के बाद रात में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करना महंगा पड़ गया है। इस संबंध में निदेशालय द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण का ससमय जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण में अनियमितता को लेकर आईसीडीएस निदेशक ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (बेगूसराय ग्रामीण) से स्पष्टीकरण पूछा है। जिसमें डीएम के स्तर से भेजी गई रिर्पोट के आधार पर कुल 11 बिन्दुओं पर बिन्दु वार स्पष्टीकरण पूछा गया है। इसके साथ ही समय पर जबाव नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

इस संबंध में निदेशक ने अपने पत्र में डीपीओ को कहा है कि उसने दो से दस मिनट के अंतराल में 11 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया है। जिसकी जानकारी डीएम के टिप्पणी में अंकित है। इसके अलावा निदेशक ने कहा कि प्रायः आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण संचालन अवधि के बाद किया गया है। जिसमें रात के 08:29 से 08:53 के बीच कुल पांच केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जो कि गंभीर प्रवृति और अनियमितता को दर्शाता है।

पत्र में कहा गया है कि आंगनबाड़ी एप में केन्द्र निरीक्षण और निरीक्षण अपलोडिंग का समय भी अलग-अलग है। निरीक्षण और अपलोडिंग का उपयुक्त नहीं है। निदेशक ने बिंदुवार स्पष्टीकरण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के माध्यम से पत्र प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर निदेशालय के उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर मान लिया जाएगा कि इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। जिसके बाद निदेशालय द्वारा अनुशासनिक कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story