डीआरयूसीसी सदस्य ने किया अमृत भारत स्टेशन निर्माण कार्य का निरीक्षण
बेगूसराय, 23 नवम्बर (हि.स.)। नरेन्द्र मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत सलौना स्टेशन के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा आज डीआरयूसीसी सदस्य नीरज नवीन ने भाजपा नेता सह मुखिया प्रतिनिधि कुंदन कानू के साथ लिया।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्लेटफार्म नंबर-दो पर चल रहे उंचाईकरण कार्य, फुटओवर ब्रिज कार्य एवं नए स्टेशन भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। नीरज नवीन ने बताया कि राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा के निर्देश पर हमलोगों ने निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया है।
फुटओवर ब्रिज के निर्माण मे हो रहे विलम्ब के संबंध में कार्यरत एजेंसी के खिलाफ वरीय अधिकारी से बात कर समय सीमा के अंदर पुल चालु करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही। वहीं, निर्माण के दौरान यात्री को कठिनाई नहीं हो इसके लिए कार्यरत एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
नीरज नवीन एवं कुंदन कानू ने बताया कि संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को पूरा करने तथा राज्यसभा सासंद राकेश सिन्हा के भागीरथ प्रयास को साकार हो रहे कार्य की अद्यतन स्थित के संबंध में रेलमंत्री आश्विन वैष्णव को बताने के लिए निरीक्षण किया गया है।
कार्यरत एजेंसी ने डीआरयूसीसी सदस्य को आश्वस्त किया है की जनवरी के अंतिम सप्ताह में स्टेशन भवन की पहली मंजिल की ढ़लाई का काम पूरा हो जाएगा तथा अप्रैल से भवन का उपयोग आरम्भ हो जाएगा। मौके पर भाजपा नेता अमर कुमार राजा, पप्पू पोद्दार, मांगन सदा, विमल कुमार, निर्माण ओम कंस्ट्रक्शन एवं मां दुर्गा कंस्ट्रक्शन के इंजिनियर तथा रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।