आरपीएफ डीआईजी ने भागलपुर स्टेशन का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
आरपीएफ डीआईजी ने भागलपुर स्टेशन का किया निरीक्षण


भागलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। आरपीएफ के डीआईजी सह पूर्व रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी गुरुवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने आरपीएफ जवानों से उनकी समस्याएं सुनी।‌ जवानों ने काम के बोझ को खुलकर साझा भी किया।

स्टेशन के पहली मंजिल पर बने सभागार में उन्होंने आरपीएफ जवानों के साथ बैठक की। बैठक में जवानों ने डीआईजी के सामने ड्यूटी के हिस्से आने वाली परेशानियों को रखा। इसी के साथ सालों से यूनिट नहीं बदले जाने की बात रखी। जिस पर डीआईजी ने जवानों से कहा कि आरपीएफ की चुनौतियां बहुत हैं।

यात्रियों की अपेक्षा के अनुसार ही हमें काम करना चाहिए। आरपीएफ जवानों के लिए स्टेशन पर फेस रिकग्निशन युक्त कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे आसानी से अपराधी पहचान में आ सके। स्टेशन पर आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। कैमरे लगाए जा चुके हैं।

इसका निरीक्षण अधिकारी बार-बार कर रहे हैं। कैमरों के लिए रेलटेल के साथ एक एमओयू किया गया था। रेलवे परिसरों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरों और वीडियो फीड की निगरानी 3 स्तरों पर की जा रही है। सुरक्षा कार्यशाला के माध्यम से जवानों से हो रही बात डीआईजी ने बताया कि चुनाव जैसे मौके पर जिम्मेदारियां बढ़ती हैं।

हर साल जवान रिटायर हो रहे हैं। लेकिन नई भर्ती आने में चार से पांच साल लग जाते हैं। परेशानी होने पर जवानों पर काम का बोझ बढ़ता है। सभी जगह सुरक्षा कार्यशाला के माध्यम से जवानों से बात की जा रही है, जिसमें काउंसलिंग भी इसी का हिस्सा है।

महिलाओं के साथ हुए अपराधों पर डीआईजी ने कहा कि आरपीएफ इंस्पेक्टर को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बैरक, मेस और रिकॉर्ड रूम की साफ-सफाई व रखरखाव को भी बारीकी से देखा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story