मत्स्यगंधा झील के सौन्दर्यीकरण को लेकर विधायक व पर्यटन विभाग टीम ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
मत्स्यगंधा झील के सौन्दर्यीकरण को लेकर विधायक व पर्यटन विभाग टीम ने किया निरीक्षण


सहरसा, 25 सितम्बर (हि.स.)।

शहर के मत्स्यगंधा झील को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के उद्देश्य पर्यटन विभाग के दो सदस्यीय टीम बुधवार को सहरसा पहुंची। साथ ही झील का मुआयना इसके सौन्दर्यीकरण को लेकर गहन निरीक्षण कर मुआयना किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री सह स्थानीय भाजपा विधायक आलोक रंजन, सदर एसडीएम प्रदीप कुमार झा ,कहरा अंचलाधिकारी अनिल कुमार समेत कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान राजधानी पटना से पहुंचे पर्यटन विभाग के दो सदस्यीय टीम ने आज दोपहर शहर के मत्स्यगंधा झील का निरीक्षण किया। पर्यटन विभाग की ओर से आए टीम में मिसवाउद्दीन अंसारी, विनोद प्रसाद सिंह शामिल रहे।

मौके पर मौजूद भाजपा विधायक आलोक रंजन ने कहा कि एक महीने पहले उन्होंने सूबे के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाक़ात किया था और शहर के एकमात्र पर्यटक स्थल मत्स्यगंधा झील को बेहतर और विकसित करने की मांग किया था। उन्होंने कहा उस वक्त मंत्री नीतीश मिश्रा ने आश्वासन दिया था कि एक महीने के भीतर ही विभाग की ओर से टीम भेजी जाएगी।जो सर्वेक्षण कर रिपोर्ट सौपी, ताकि पर्यटन स्थल के रूप बढ़ावा दिया जा सके। बुधवार को इसी आलोक के मद्देनज़र पर्यटन विभाग की दो सदस्यीय टीम निरीक्षण करने पहुंची है। टीम के रिपोर्ट के बाद मत्स्यगंधा झील का कायाकल्प होगा।साथ ही जिले को पर्यटन स्थल के रूप में मत्स्यगंधा का विकास होना बताया है।

उन्होंने कहा कि पहले भी जमीन मालिकों को उसके भूमि का मुआवजा नही मिल रहा था तो उस भूस्वामीयों को राशि दिलाने का काम किया गया। अब इस मत्स्यगंधा झील को पर्यटन स्थल के रूप में सरकार की ओर से चयन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।एनडीए शासनकाल में पूरे प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है।साथ ही पर्यटन उद्योग को विकसित करने के लिए धार्मिक,ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के स्थल का योजनाबद्घ विकास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story