बनमनखी में राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ की तैयारी

WhatsApp Channel Join Now
बनमनखी में राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ की तैयारी


पूर्णिया, 5 जनवरी

हरीद्वार जूना अखाड़ा के पूर्व महामंडलेश्वर की प्रधान शिष्या साध्वी लक्ष्मी माता के सानिध्य में बनमनखी, पूर्णिया के पावन भूमि गढ़ परिसर में 17 से 22 मार्च 2025 तक राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ होना निश्चित हुआ है।

इस राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ को सम्पन्न कराने एवं सफलता हेतु इसकी पहली बैठक रविवार को बनमनखी बाजार के राधा कृष्ण मंदिर में श्री रंजीत गुप्ता की अध्यक्षता तथा विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। जिसमें बनमनखी नगर परिषद के अनेक गणमान्य एवं उर्जावान लोगों की भागीदारी रही। सबों ने एक स्वर से कहा हिन्दू सम्मेलन के एक लम्बे अंतराल के बाद बनमनखी के पावन भूमि पर विशाल राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ होना निश्चित हुआ है जो बड़े ही गौरव एवं खुशी की बात है। हमलोग इस यज्ञ को अपना तन-मन धन समर्पित कर भव्य और सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

बनमनखी अनुमंडल के सभी पंचायतों एवं गांवों के साथ साथ सम्पूर्ण पूर्णिया जिले की भागीदारी इस यज्ञ में रहेगी। यह राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ बनमनखी वासियों के लिए गौरव का विषय है। यज्ञ भूमि का चयन बनमनखी को करने का श्रेय कथावाचक साध्वी लक्ष्मी माता एवं विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनन्द कुमार को जाता है।यह राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का आयोजन समस्त सनातन हिन्दू समाज में जागरूकता एवं एकरुपता लाने के उद्देश्य के से किया जा रहा है। जिसमें समस्त हिन्दू समाज की भागीदारी सुनिश्चित होगी।

आज की बैठक में यज्ञ को सम्पन्न कराने के लिए उपस्थित विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, रंजीत चौधरी, आदि ने अपने अपने विचार रखे। यज्ञ के प्रचार प्रसार एवं संचालन के लिए एक तात्कालिक संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से श्री रंजीत गुप्ता को संयोजक, एवं गुड्डू चौधरी, मनोज चौधरी को सहसंयोजक तथा विशाल कुमार व शिवशंकर तिवारी को प्रचार प्रसार प्रमुख, अशोक पोद्दार को कोषाध्यक्ष तथा रामकुमार यादव को यातायात व्यवस्था प्रमुख बनाया गया।

सभी लोगों ने अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने का वचन दिया। यह राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ बनमनखी के स्वर्णिम इतिहास में लिखा जाएगा। बैठक में शामिल सभी लोगों ने साध्वी लक्ष्मी माता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यज्ञ को एतिहासिक एवं भव्य बनाने का प्रण लिया।आज की बैठक में पवन कुमार पोद्दार, रंजीत गुप्ता,मनोज कुमार चौधरी, अमित कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

Share this story