कटिहार को पराजित कर सुपौल ने इंडो नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

कटिहार को पराजित कर सुपौल ने इंडो नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
WhatsApp Channel Join Now
कटिहार को पराजित कर सुपौल ने इंडो नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर जमाया कब्जा




अररिया, 26 फरवरी(हि.स.)। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त प्रशांत क्रिकेट क्लब द्वारा जोगबनी में आयोजित इंडो नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सुपौल की टीम ने कटिहार की टीम को पांच विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

मैच की जानकारी देते हुए प्रशांत क्रिकेट क्लब के मीडिया प्रभारी अजय उर्फ खुशबू दुबे ने बताया कि सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में कटिहार टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कटिहार की टीम ने सचिन सिंह के 44 रन की मदद से निर्धारित ओवर में 137 रन का स्कोर खड़ा किया। वही सुपौल की ओर से अश्विनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में तेरह रन देकर चार विकेट हासिल किए। वही जवाब में खेलने उतरी सुपौल की टीम 16 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया।

सुपौल की ओर राजेश सिंह ने 36 रन व यूसुफ ने 33 रन का बनाए। वही सुपौल के अश्विनी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।उन्हे यह पुरुस्कार जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान के द्वारा प्रदान किया गया। वहीं प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सुपौल के ही एजाज को दिया गया।

मौके पर क्लब के अध्यक्ष दारा सिंह,उपाध्यक्ष दिनेश साह, जावेद राजा, वार्ड पार्षद प्रभात सिंह, रमेश चौधरी, अमित सिंह, बदरूजमा, गुड्डू सिंह, गोपाल मंडल,विजय चौधरी, राजू सिंह, राकेश साह, अमित झा, सनाउल हक, मदन गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story