इंडो-नेपाल बॉर्डर पीलर के मरम्मती और रंग रोगन का काम शुरू,484 बॉर्डर पीलर का होगा मरम्मती का कार्य

इंडो-नेपाल बॉर्डर पीलर के मरम्मती और रंग रोगन का काम शुरू,484 बॉर्डर पीलर का होगा मरम्मती का कार्य
WhatsApp Channel Join Now
इंडो-नेपाल बॉर्डर पीलर के मरम्मती और रंग रोगन का काम शुरू,484 बॉर्डर पीलर का होगा मरम्मती का कार्य


अररिया 05दिसंबर(हि.स.)। भारत-नेपाल कब सीमा विवाद और ध्वस्त हो रहे बॉर्डर पीलर के मरम्मती का काम नेपाल सरकार की ओर से शुरू किया गया है।नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स और एसएसबी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इसकी शुरुआत की।दोनों देशों की सुरक्षा में लगे एजेंसी के देखरेख में पीलर मरम्मती और रंग रोगन का कार्य भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के 484 बॉर्डर पीलर पर किया जायेगा।

सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नंबर एक वाहिनी पकली सुनसरी के डीआइजी अंजनी कुमार पोखरेल के नेतृत्व में बॉर्डर पीलर मरम्मती तथा रंगरोगन के कार्य की शुरुआत की गयी।

नेपाल के मेचीनगर नगरपालिका वार्ड संख्या 7 धनकुटे बस्ती स्थित भारत नेपाल के नोमेंस लैंड पर बने पीलर संख्या 91/1 पीपी 55 से मरम्मती कार्य की शुरुआत की गई।मौके पर मौजूद सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नंबर वन मुख्यालय के डीआइजी अंजनी कुमार पोखरेल ने कहा कि समय पर पीलर मरम्मती का काम नहीं होने से बॉर्डर पीलर लगातार ध्वस्त हो रहा था।कई स्थानों पर पीलर को उखाड़ दिए जाने के कारण आए दिन विवाद का कारण बन रहा था।जिसके आलोक में भारत नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में पीलर मरम्मती और रंग रोगन का फैसला लिया गया था।2018 मे सम्पन्न नेपाल–भारत बाउंड्री वर्किंग ग्रुप की पांचवीं बैठक मे सीमा स्तंभ मरम्मती का निर्णय लिया गया था।जिसे पांच साल बाद अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू हुआ।नेपाल सरकार के मंत्री परिषद के द्वारा सशस्त्र पुलिस बल नेपाल को मरम्मती और रेंग रोगन की जिम्मेवारी दी गयी है।

अंजनी कुमार पोखरेल ने बताया कि 484 सीमा स्तम्भ मे199 सीमा स्तम्भ का रंगरोगन, 221 सीमा स्तम्भ का सामान्य मरम्मत, 59 सीमा स्तम्भ का मध्यम स्तर पर मरम्मत और पांच सीमा स्तम्भ का पूर्ण मरम्मत किया जाएगा।सीमा स्तम्भ मरम्मत कार्य अन्तर्गत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा झापा जिला मे 317 ,मोरंग मे 34 और सुनसरी के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा मे रहे 133 सीमा स्तम्भ का मरम्मत कार्य किया जा रहा ।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story