नेपाल सरकार के सख्ती के विरोध में भारत नेपाल मुख्य सीमा पर प्रदर्शन,सड़क जाम कर भंसार का विरोध
अररिया,19 मार्च(हि.स.)। जोगबनी भारत नेपाल मुख्य सीमा पर नेपाल भाग में नेपाली जनता और कैरिंग एजेंट ने नेपाल सरकार के भंसार कानून और सख्ती के पालन के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया।सड़क जाम कर आवागमन को ठप्प कर दिया गया।द
रअसल भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र का बाजार एक दूसरे के देश के ग्राहकों पर निर्भर है।प्रतिदिन सैकड़ों हजारों की संख्या में दोनों देश के नागरिक एक दूसरे देश में जाकर दैनिक उपयोग के साथ जरूरत के समानों की खरीददारी करते आए हैं लेकिन नेपाल में जब से सरकार का गठन हुआ।इसको लेकर सख्त रवैया अपनाया जा रहा है।भारतीय बाजारों से खरीददारी की गई समानों को ले जाने पर भंसार शुल्क (टैक्स) देना पड़ता है।पिछले दिनों कड़ाई से पालन के बाद प्रदर्शन और हंगामा होने पर सख्ती पर ढील दी गई थी लेकिन मंगलवार को नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल नेपाल में सख्त रवैया अपनाने लगी।जिसको लेकर जोगबनी भारत नेपाल सीमा के नेपाल भाग में स्थानीय लोगों और कैरिंग एजेंट ने जमकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर नेपाल सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।इस दौरान भारत नेपाल सीमा क्षेत्र दोनों ओर से आवाजाही काफी समय के लिए बाधित हो गया।
नेपाल मे नई सरकार के गठन होने के साथ ही भंसार मे सख्ती की जा रही है।नेपाल गृह मंत्रालय के आदेश पर नेपाल भंसार इलाके के सीसीटीवी कैमरे लगाई गई है।जिससे चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।फलस्वरूप भारत से नेपाल केरिंग के मध्यम से विभिन्न सामग्री को ले जाने वाले कैरियर और स्थानीय जनता के द्वारा भारत नेपाल सीमा पर नारेबाजी करते हुए जाम कर दिया।
उल्लेखनीय है कि रविवार से ही नेपाल भंसार के द्वारा रानी स्थित छोटी भंसार से दो देशीय व्यापार संधि अनुरूप भारत से नेपाल जाने वाले सामग्री पर भंसार अनिवार्य कर दिया है। वही किराना सहित अन्य सामग्री को भारतीय कस्टम के बाद नेपाल मे भंसार शुल्क लेने का नियम लागू कर दिया गया है।नेपाल सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का असर सीधे तौर पर जोगबनी बाजार पर देखा जा रहा है। जोगबनी बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को भीड़ कम रही।वहीं मंगलवार को भारतीय बाजारों से खरीददारी कर जाने वाले लोगों के समानों को पकड़ा जाने लगा।नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए। वही नेपाल पुलिस के अधिकारी ने कहा कि जो आदेश आया है,उसी के अनुरूप नियमानुकूल काम किया जा रहा हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।