भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी व नेपाल आर्म्ड फोर्स की संयुक्त गश्ती हुआ शुरू
पूर्वी चंपारण,16 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से कराने को लेकर भारत नेपाल सीमा सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दिया गया है।
गत दिन पूर्वी चंपारण जिला पुलिस,नेपाल पुलिस व एसएसबी की संयुक्त बैठक के बाद मंगलवार को एसएसबी और नेपाली एपीएफ के जवानों ने संयुक्त रुप से गश्ती शुरू कर दिया है। जिससे सीमा क्षेत्र के दोनों ओर क्रियाशील तस्कर व असामाजिक तत्व मेंं दहशत का व्याप्त है। संयुक्त गश्ती के के दौरान दोनों देश के जवानो ने सीमावर्ती दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगो को संदिग्ध लोगो की सूचना देने को कहा। साथ ही दोनों देश सीमा पर बसे गांवों के लोगो को पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन भी दिया।
अठमोहान एसएसबी कैंप प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण इसका फायदा असामाजिक तत्व, शराब तस्कर, मादक तस्कर और अपराधी प्रवृत्ति के लोग नहीं उठा सके। इसको लेकर दोनों सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद आपसी समन्वय से बॉर्डर क्षेत्र में भयमुक्त माहौल को बनाने को लेकर ज्वाइंट पेट्रोलिंग की जा रही है। ताकि खुली सीमा का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व लोग भारत या नेपाल में प्रवेश न कर सके।
उन्होनें बताया कि दोनों देश के ज्वाइंट आपरेशन के दौरान सीमा क्षेत्र के लोगो के सहयोग से असामाजिक तत्वों व तस्करों पर पैनी निगाह रखी जा रही हैं,ताकि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराई जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।