विभाजन का दर्द कभी नहीं भूलेंगे हिंदुस्तानी: सांसद

WhatsApp Channel Join Now
विभाजन का दर्द कभी नहीं भूलेंगे हिंदुस्तानी: सांसद


विभाजन का दर्द कभी नहीं भूलेंगे हिंदुस्तानी: सांसद


फारबिसगंज/ अररिया, 14 अगस्त (हि.स.)। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने किशनगंज स्थित टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सांसद ने कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। मौके पर सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस यानी देश के बंटवारे का वह दर्द जो कभी भुलाया नहीं जा सकता।

धर्म के आधार पर नफरत और हिंसा की आग में हमारे लाखों भाइयों- बहनों को न सिर्फ विस्थापित होना पड़ा बल्कि इस क्रम में उन्हें अपनी जान तक गवानी पड़ी, उन सभी लोगों के संघर्ष एवं बलिदान को याद करने एवं उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का निर्णय लिया, जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। 1947 में देश मे धर्म के आधार पर देश का विभाजन इतिहास में काला अध्याय के समान दर्ज है, पंडित जवाहर लाल नेहरू की कांग्रेसी सरकार द्वारा विभाजन स्वीकार करना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

भारत विभाजन के परिणामस्वरूप 6 लाख लोग मारे गए, 1.5 करोड़ लोग बेघर हो गए, लाखों महिलाओं के साथ अनाचार हुआ, देश के विभाजन का घाव व अपनों को खोने का दुख शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है। आज विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर मैं उन सभी को नमन करता हूँ, जिन्होंने इस विभाजन के कारण अपनी और अपने परिजनों की जान गवाई। मुझे पूरा भरोसा है कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के जरिये समाज मे भेदभाव व द्वेष की दुर्भावना खत्म होगी एवब शांति, प्रेम व एकता को बल मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनगंज जिला भाजपा के अध्यक्ष सुशांत गोप ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story