संपन्न हुआ स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर

WhatsApp Channel Join Now
संपन्न हुआ स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर


नवादा ,08 अगस्त (हि .स.)। बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला शाखा नवादा के प्रशिक्षक संटू कुमार के निर्देशन में छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अँकरी में गुरुवार को संपन्न हुआ।

मेसकौर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अँकरी में स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को शारीरिक मानसिक, चारित्रिक, बौद्धिक, बौद्धिक आदि का ज्ञान दिया गया, वहीं उन्हें प्राथमिक सहायता, गाँठे बाँधना, दहेज उन्मूलन, जल जीवन हरियाली, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, एकल यूजी प्लास्टिक, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना, मार्च पास्ट, कदमताल आदि का अभ्यास भी कराया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. गोपाल प्रसाद 'निर्दोष' ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि स्काउट एंड गाइड हमें अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम व संपूर्ण समर्पण सिखाता है। इसके साथ ही यह हमें सेवा एवं सहिष्णुता के साथ व्यवस्थित जीवन जीने की कला सिखाता है। उन्होंने आगे बताया कि अभी तक भले ही मुझे वित्तीय प्रभार नहीं मिला है, फिर भी मैं जिस तरह से अभी तक विद्यालय एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न रचनात्मक कार्यों को दैनिक रूप से करते रहने के लिए समर्पित हूँ, आगे भी मेरा हर संभव कार्य एवं प्रयास जारी रहेगा।

मुख्य अतिथि के रूप में केशो राम इण्टर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने सफलतम कार्यक्रम के लिए प्राचार्य को बधाइ दी, स्काउट्स एंड गाइड्स को बहुत आशीर्वाद दिया तथा उनके प्रशिक्षक संटू एवं सौरभ गिरि को इस तरह के रचनात्मक कार्य करते रहने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story