इंडियन कस्टम यार्ड स्टेशन पर किया गया संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास,मची रही अफरातफरी

इंडियन कस्टम यार्ड स्टेशन पर किया गया संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास,मची रही अफरातफरी
WhatsApp Channel Join Now
इंडियन कस्टम यार्ड स्टेशन पर किया गया संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास,मची रही अफरातफरी


इंडियन कस्टम यार्ड स्टेशन पर किया गया संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास,मची रही अफरातफरी


इंडियन कस्टम यार्ड स्टेशन पर किया गया संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास,मची रही अफरातफरी








अररिया, 21 दिसम्बर (हि.स.)। फारबिसगंज-बथनाहा,जोगबनी सहित नेपाल सीमाई इलाकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। पूरा इलाका सायरन की आवाज से गूंज उठा।

अररिया,फारबिसगंज सहित जोगबनी के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां तेजी से बथनाहा और फिर बथनाहा से इंडियन कस्टम यार्ड रेलवे स्टेशन की ओर मूव करने लगी। न केवल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बल्कि एसएसबी के अधिकारी और जवान समेत रेलवे के अधिकारी इंडियन कस्टम यार्ड की ओर तेजी से जाने लगे। पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।अधिकारियों के प्रस्थान और सायरन की आवाज से सोशल मीडिया पर बड़े रेल हादसे होने की जानकारी दौड़ने लगी। लेकिन जब मौके पर इंडियन कस्टम यार्ड रेलवे स्टेशन पर भीड़ पहुंची तो पाया कि किसी तरह का कोई रेल हादसा नहीं हुआ।बल्कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल रेलवे द्वारा संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास का यह हिस्सा था।

दरअसल लगातार हो रहे रेल हादसे को लेकर आपदा से निबटने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल किया जा रहा था।जिसमे हादसे के बाद किस तरह हादसे से निबटा जाय,उसका संयुक्त अभ्यास चल रहा था।इंडियन कस्टम यार्ड रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आम लोगों को जब मॉक ड्रिल होने की जानकारी मिली तो राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story