भारतीय संविधान का अनुवाद मैथिली में होगा,9-21 फरवरी तक दस दिवसीय कार्यशाला आयोजित

भारतीय संविधान का अनुवाद मैथिली में होगा,9-21 फरवरी तक दस दिवसीय कार्यशाला आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय संविधान का अनुवाद मैथिली में होगा,9-21 फरवरी तक दस दिवसीय कार्यशाला आयोजित


भारतीय संविधान का अनुवाद मैथिली में होगा,9-21 फरवरी तक दस दिवसीय कार्यशाला आयोजित


सहरसा,08 फरवरी (हि.स.)। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा की संबंध इकाई ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज पटुवाहा में भारतीय भाषा संस्थान मैसूर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय अनुवाद मिशन द्वारा भारतीय संविधान का मैथिली अनुवाद हेतु दस दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार से शुभारंभ होने जा रहा है।

इस बाबत गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यशाला के कोडिनेटर सह विशेषज्ञ डाॅ रजनीश रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय भाषा संस्थान मैसूर एवं राष्ट्रीय अनुवाद मिशन के तत्वावधान में भारतीय संविधान का अनुवाद मैथिली में होने जा रहा है।9 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक आयोजित दस दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन शुक्रवार को ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित होगा।जिसमें मैथिली साहित्य व भाषा से जुड़े कई विशेषज्ञ इस उद्घघाटन समारोह में उपस्थित होंगे।

कार्यशाला कोडिनेटर डाॅ रजनीश रंजन ने बताया कि उद्घाटन समारोह में सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रीय अनुवाद मिशन मैसूर के वरीय रिसोर्स पर्सन डाॅ शंभु कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया कि भारतीय भाषा संस्थान मैसूर के निदेशक डॉ शैलेन्द्र मोहन व परियोजना पदाधिकारी डाॅ तारिक खान ने निर्देशानुसार इस विशेष कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के तौर पर एम एलटी काॅलेज अंग्रेजी विभाग के डाॅ शशि कुमार मिश्रा, डाॅ सतीश दास, पीजी सेंटर मधेपुरा मैथिली विभाग के डाॅ नरेन्द्र नाथ झा, प्रो अशोक कुमार सिंह, मैथिली विभाग एम एलटी काॅलेज डाॅ बलवीर कुमार झा, अंग्रेजी विभाग एस एन एस काॅलेज के डाॅ संजय कुमार चौधरी के अलावे अधिवक्ता आदित्य ठाकुर रिसोर्स पर्सन के रूप में इस दस दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे। जो मैथिली भाषा में संविधान लेखन के कार्य को मुख्य रूप से अवलोकन का करेंगें।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story