आईएनडीआईए नेताओं ने निकाला शांति मार्च, गिरिराज सिंह को गिरफ्तार करने की मांग
बेगूसराय, 26 अक्टूबर (हि.स.)। बलिया के मीर शिकार टोला में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल को लेकर गुरुवार को आईएनडीआईए गठबंधन ने आज जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय के नेतृत्व में शांति मार्च निकाला। शांति मार्च बलिया व्यापार मंडल के प्रांगण से निकलकर पटेल चौक, चक मक्खन तोला, कर्पूरी चौक ऊपर टोला, सैदन चक स्टेशन रोड, होते हुए व्यापार मंडल पहुंचा।
शांति मार्च में शामिल नेताओं ने अमन चैन और शांति से रहने तथा आपस में भाईचारा और हिंदू मुस्लिम एकता बनाए रखने की अपील किया। शांति मार्च के बाद व्यापार मंडल सभागार में आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रुदल राय एवं संचालन माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने किया। नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा किए गए रोड़ेबाजी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
उपद्रवियों की कड़ी निंदा करते हुए नेताओं ने सभी समुदाय के लोगों से राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की तथा अफवाहों से बचने की अपील किया। वक्ताओं ने कहा कि चुनाव का समय करीब आ रहा है । फिरका परस्त तत्व अनेकता में एकता की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए साजिश कर सकते हैं, इससे सचेत रहने की जरुरत है।
मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि गरीबी और निरक्षरता के कारण समाज में मानसिक विकृतियां आई हैं। मौका परस्त इसका गलत फायदा उठाना चाहते हैं। माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि हेट स्पीच के आधार पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तारी हो। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मो. जमालुद्दीन, युवा राजद जिलाध्यक्ष फैजुर रहमान, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एवं डंडारी प्रमुख तनवीर अहमद सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।