सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने किया प्रदर्शन

सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने किया प्रदर्शन




अररिया, 22दिसंबर(हि.स.)। सांसदों के निलंबन के खिलाफ अररिया में शुक्रवार को आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।विरोध मार्च के बाद गठबंधन दल के नेताओं ने समाहरणालय परिसर स्थित बने धरना स्थल पर धरना दिया और निलंबन के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस,राजद,जदयू,वाम मोर्चा सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओ ने हिस्सा लिया।इस दौरान नेताओ ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया।

मौके पर मौजूद पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा खुलेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और थोक के भाव में राज्यसभा और लोकसभा से सांसदों को निलंबित कर दिया गया है,जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था में कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करने लगी है और विरोधियों के स्वर को जबरन दबा रही है,जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के तानाशाही रवैया का द्योतक है।वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जाकिर अनवर एवं राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि संसद में जनता के प्रतिनिधि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत चुनकर जाते हैं।हिस्से जनता की समस्याओं को पटल पर रखा जाय और देश की गलत नीतियों का विरोध किया जाय लेकिन केंद्र सरकार लोकतंत्र का गला घोटते हुए जबरन आवाज दबा रही है,जिसे देश की जनता देख और समझ रही है।देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करने की मनमानी को नहीं चलने दिया जायेगा। संसद ही नहीं सड़क पर भी इसके खिलाफ आवाज बुलंद किया जायेगा। खुलेआम तानाशाही वाली केंद्र सरकार को 2024 में देश की जनता उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी।

इस मौके पर राजद की महिला सेल की जिलाध्यक्ष लवली नबाब,जिला राजद प्रधान महासचिव मनोज विश्वास,कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन खान,भोला शंकर तिवारी,जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल,रमेश सिंह,पवन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गठबंधन दल के नेता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story