फारबिसगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
फारबिसगंज/अररिया, 15 अगस्त (हि.स.)। फारबिसगंज अनुमंडल में गुरुवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य स्थल काली मेला मैदान परिसर में एसडीएम शैलजा पांडे ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने देश की आजादी से लेकर अब तक के कार्यकाल में राजनेताओं एवं शहीदों की बलिदानों की व्याख्या की।
इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी को उन्होंने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जंगे आजादी में स्वतंत्रता सेनानी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। आज इनके बदौलत देश के सभी लोग आजादी का महोत्सव मना रहे हैं। काली मेला मैदान परिसर में मुख्य झंडातोलन के बाद अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, वकालत खाना, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ, फारबिसगंज आदर्श थाना में थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, अवर निबंधन कार्यालय में निबंधन पदाधिकारी, अनुमंडल अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक, नगर परिषद में मुख्य पार्षद वीणा देवी, मटियारी पंचायत में मुखिया प्रदीप देव, रानी सरस्वती विद्या मंदिर, कस्टम कार्यालय, वाणिज्यकर सहित अन्य कार्यालयों में भी झंडारोहण हुआ।
इस खास मौके पर मुख्य रूप से फारबिसगंज डीसीएलआर अंकिता सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, फारबिसगंज मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, फारबिसगंज सीओ, फारबिसगंज बीडीओ, फारबिसगंज नप ईओ, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, पूर्व मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, रामकुमार केशरी, जदयू नेता रमेश सिंह, मनोज जयसवाल, राम कुमार भगत, राजेश बाल्मीकि, मनोज झा, पवन मिश्रा, वाहिद अंसारी, बैद्यनाथ साह, करण कुमार पप्पू, भास्कर सिंह, आयुष अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।