अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ
WhatsApp Channel Join Now
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ


अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ


सहरसा,12 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा 6 सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ हो गया है।जिसको लेकर कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव एवं सचिव नवीन कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी होने के कारण तथा विगत 7 सालों से बार-बार झूठा आश्वासन देने हेतु केंद्रीय संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर छ सूत्री

मांगों के समर्थन में पूरे देश के 2 लाख 70 हजार ग्रामीण डाक सेवक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सहरसा प्रमंडल के 530 शाखा डाकघर पूर्ण रूप से बंद है। जिस कारण हजारों रजिस्ट्री पत्र पार्सल बचत खाता कार्य एवं बीमा संबंधी सभी कार्य बाधित है।वही हड़ताल को सफल बनाने हेतु प्रमंडलीय कार्यालय के समक्ष एक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 6 सूत्री मांगों में ग्रामीण डाक सेवक को 8 घंटे का काम पेंशन सहित सिविल पद धारक घोषित करने, कमलेश चंद्र समिति की अनुशंसा को लागू करने, ग्रेड्युटी पर अधिकतम सीमा को हटाने, साथ ही वर्तमान में कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा देने, डाक सेवकों के अप्रयुक्त छुट्टी को बढ़ाने की मांग शामिल है।सभा की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story