जिला स्तरीय विधालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
पूर्वी चंपारण 03 सितंबर (हि.स.)।मोतिहारी स्थित गांधी मैदान में मंगलवार को जिला स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ डीएम सौरभ जोरवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर डीएम श्री जोरवाल ने प्रतिभागी खिलाड़ियो का हौसला अफजाई करते हुए उन्हे शुभकामनएं दी।मौके पर उप विकास आयुक्त, एडीएम पीजीआरओ, एडीएम आपदा, सदर एसडीएम सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है,कि इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के सौजन्य से किया गया है। प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी जिसमें सरकारी एवं निजी विद्यालयों के करीब 4000 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा
ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।