बरौनी रिफाइनरी में कॉर्पोरेट संचार कार्यालय एवं बटरफ्लाई पार्क सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन

बरौनी रिफाइनरी में कॉर्पोरेट संचार कार्यालय एवं बटरफ्लाई पार्क सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
बरौनी रिफाइनरी में कॉर्पोरेट संचार कार्यालय एवं बटरफ्लाई पार्क सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन


बरौनी रिफाइनरी में कॉर्पोरेट संचार कार्यालय एवं बटरफ्लाई पार्क सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन


बरौनी रिफाइनरी में कॉर्पोरेट संचार कार्यालय एवं बटरफ्लाई पार्क सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन


बेगूसराय, 30 नवम्बर (हि.स.)। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी में नवनिर्मित बटरफ्लाई पार्क, गेट नंबर-एक एवं दो के आंतरिक और बाहरी रूप से इमारतों का नवीनीकरण तथा कॉर्पोरेट संचार कार्यालय का उद्घाटन आज कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (तकनीक) सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) एस.जी. वेंकटेश, सभी सीजीएम, जीएम, डीजीएम, बीटीएमयू प्रतिनिधि, आईओओए के प्रतिनिधि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बटरफ्लाई पार्क में हेमेलिया पेरेंस, बिलिगिंग टर्ट, एक्लिफा हिस्पिडिया, बॉटल ब्रश, फर्स्ट लव सहित अन्य आकर्षक पेड़-पौधे लगाए गए हैं।

बटरफ्लाई पार्क के बाद गेट नंबर-एक एवं दो के बीच उसके सहित आंतरिक और बाहरी रूप से उभरी इमारतों तथा कॉर्पोरेट संचार कार्यालय का उद्घाटन किया गया। प्रशासनिक भवन कॉर्पोरेट संचार कार्यालय को आंतरिक और बाह्य रूप से पुनर्निर्मित किया गया है। जिसमें कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित होंगे तथा प्रबंधन और कार्यकारी एजेंसी को काफी सहूलियत मिलेगी।

मौके पर कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने अद्भुत बटरफ्लाई पार्क तथा गेट नंबर सहित आंतरिक और बाहरी रूप से उभरी इमारतों के निर्माण के लिए टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी (बीआर) ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। यह बताते हुए बेहद संतुष्टि हो रही है कि बीआर ने हमारी कई अन्य रिफाइनरियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए आपमें से सभी को बधाई बधाई के पात्र हैं। भौतिक मापदंडों, ऊर्जा दक्षता और अन्य पर्यावरणीय पहलुओं में त्रुटिहीन प्रदर्शन के लिए आपकी कोशिश काफी सराहनीय है। आपके बदौलत ही हमने एक बहुत ऊंचा मानदंड स्थापित किया है। अब शीर्ष स्थान पर बने रहना और बनाए रखना प्रासंगिक है। हम इसी तरह राष्ट्र प्रथम के मंत्र पर चलते हुए इंडियन ऑयल को आगे बढ़ते रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story