बेगूसराय में विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, मशीन सहित कई सामान बरामद

WhatsApp Channel Join Now
बेगूसराय में विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, मशीन सहित कई सामान बरामद


बेगूसराय में विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, मशीन सहित कई सामान बरामद


बेगूसराय, 05 नवम्बर (हि.स.)। मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर पंचायत स्थित चकोर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि सूचना मिली थी कि चकोर निवासी दिनकर कुमार राय अपने घर में विदेशी शराब बनाकर बोतल में पैक करता है।

सूचना के आधार पर पुअनि सुबोध कुमार, अजय राय, सअनि सुजीत कुमार आदि के द्वारा चकोर में दिनकर कुमार के घर में छापेमारी की गई। जहां सील पैक करने वाली एक मशीन, 431 पीस बोतल का ढ़क्कन, 75 पीस खाली बोतल, बारकोड स्टीकर, 15 लीटर स्प्रिट, 20 लीटर तैयार विदेशी शराब एवं शराब बनाने वाला रंग बरामद किया।

शराब बनाने वाले दिनकर कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह का शराब निर्माण बहुत ही खतरनाक है। यह लोग स्प्रीट में पानी मिलाकर, उसमें रंग डालकर बनाता था और सील करने वाली मशीन से सील कर विदेशी शराब के नाम पर क्षेत्र में बेचता था। दिनकर कुमार के अलावा तीन अन्य लोगों पर भी प्राथमिक दर्ज की गई है।

नामजद तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है, जल्दी सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, प्रतिबंध विदेशी शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन होने से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। उनके यहां बना शराब लेकर होम डिलीवरी करने वाले जहां भूमिगत हो गए हैं। वहीं शराब पीने वालों की होश उड़ गए हैं तथा इस फैक्ट्री के उद्भेदन से भविष्य में होने वाली घटना टल गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story