भीषण गर्मी के मद्देनजर स्काउट एंड गाइड द्वारा रेल यात्रियों की बुझाई जा रही प्यास

भीषण गर्मी के मद्देनजर स्काउट एंड गाइड द्वारा रेल यात्रियों की बुझाई जा रही प्यास
WhatsApp Channel Join Now
भीषण गर्मी के मद्देनजर स्काउट एंड गाइड द्वारा रेल यात्रियों की बुझाई जा रही प्यास


भीषण गर्मी के मद्देनजर स्काउट एंड गाइड द्वारा रेल यात्रियों की बुझाई जा रही प्यास


सहरसा,18 अप्रैल (हि.स.)। भीषण गर्मी को देखते हुए भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा रेलयात्रियों की प्यास बुझाई जा रही है। जिसके तहत जंक्शन पर रेलवे द्वारा ठंडा पानी पिलाओ अभियान शुरू कर दिया गया है।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समस्तीपुर के निर्देशन में सहरसा जंक्शन पर पानी पिलाओ अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इसके तहत भारत एंड स्काउट गाइड सहरसा के बच्चे गर्मी एवं लू से बचाव के लिए यात्रियों को ठंडा पानी पिला रहे हैं।

इस अभियान की शुरुआत कर दी गई है।गुरुवार को भी भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चे जानकी एक्सप्रेस गरीब रथ एक्सप्रेस हटे बाजार एक्सप्रेस आदि ट्रेनों से उतरते यात्रियों को ठंडा पेयजल पिलाया गया।भारत स्काउट एंड गाइड के आरएसएल धर्मेंद्र कुमार शाहा, जीएलएस सुशील कुमार की मौजूदगी में जंक्शन पर यह अभियान चलाया जा रहा है। लंबी दूरी से ट्रेन से उतरते यात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझा रहे हैं।रेलवे द्वारा गर्मी में अमृत रुपी जल वितरण किये जाने से रेल यात्रियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story