नया साल के मद्देनजर कोसी के दियारा फरकिया में चलाया गया डोमिनेशन अभियान

नया साल के मद्देनजर कोसी के दियारा फरकिया में चलाया गया डोमिनेशन अभियान
WhatsApp Channel Join Now
नया साल के मद्देनजर कोसी के दियारा फरकिया में चलाया गया डोमिनेशन अभियान


सहरसा,31 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर रविवार को सलखुआ थाना क्षेत्र के कोशी तटबन्ध के भीतर चिड़ैया ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार की नेतृत्व में बीएमपी व जिला बल ने संयुक्त रूप से एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। ताकि क्षेत्र में अमनचैन व शांति व्यवस्था कायम रहे।

ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि नव वर्ष को देखते अपराध पर अंकुश लगाने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर फरकिया दियारा के कबीरपुर, कांटी, सौंथी, रंगीनियां होते सहुरिया, रेहरबा, अलानी, धाप बाजार के रास्ते चिड़ैया में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। साथ ही कहा कि हर गतिविधियों से निपटने के लिए जिला बल व बीएमपी सजग है। क्षेत्र में हर गतिविधि पर पुलिस लगातार नजर रख रही है। जिसको लेकर बाइक से दियारा क्षेत्र का भ्रमण करते एरिया डोमिनेशन किया गया। एरिया डोमिनेशन अभियान में एसआई अजय कुमार, एसआई कमलेश कुमार यादव सहित जिला बल व बीएमपी के जवान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story