नये साल में पंचगछिया को मिलेगी दो कॉलेज की सौगात

नये साल में पंचगछिया को मिलेगी दो कॉलेज की सौगात
WhatsApp Channel Join Now
नये साल में पंचगछिया को मिलेगी दो कॉलेज की सौगात


सहरसा,31 दिसंबर (हि.स.)। बीते 27 दिसम्बर को पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं लवली आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इसे लेकर राजनीतिक हलकों में कई कयास लगाए गए। नए साल का जश्न मनाने सपरिवार यहां आए आनंद मोहन ने रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में खुलासा किया कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। जहां हमने गांव की प्रमुख समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया और उन्होंने इस दिशा में जिन त्वरित कार्रवाइयों का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि सोशल क्लब पंचगछिया को अपने पूर्ण अस्तित्व के साथ स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में तबदील कर वृहत्तर पंचगछिया के स्वतंत्रता सेनानियों, ख्याति नाम कलाकारों, खिलाड़ियों एवं साहित्यकारों के इतिहास को संग्रहित और सुरक्षित करना सुनिश्चित है। साथ ही प्रियव्रत नारायण सिंह उच्च विद्यालय को ''प्लस टू'' से डिग्री कॉलेज में प्रोन्नत करना। गर्ल्स स्कूल को प्रोन्नत कर इसका नामाकरण बाबू रामबहादुर सिंह मेमोरियल महिला कॉलेज की घोषणा। ठुमरी के प्रख्यात गायक के नाम मगन लाल मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज की स्थापना एवं पंचगछिया के ऐतिहासिक खेल मैदान को अवैध कब्जे से मुक्त कर स्टेडियम का पूर्ण निर्माण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आनंद मोहन के आमंत्रण पर उनके पितामह कोशी का गांधी के नाम से सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व रामाहादुर बाबू और उनके बड़े बाबूजी प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी स्व पद्मानंद बाबू की आदम कद प्रतिमाओं का अनावरण करने पैतृक गांव पंचगछिया पधारे थे। जहां उन्होंने सार्वजनिक मंच से वृहत्तर पंचगछिया के सर्वांगीण विकास का भरपूर आश्वासन दिया था। यह उसी दिशा में उठाया गया कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story