जिला स्तरीय पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद ने राज्य व केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
सहरसा,29 अक्टूबर (हि.स.)।जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक द्वारा शनिवार को पटेल मैदान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राज्य एवं केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महिती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी कोई जाति नहीं है बल्कि मैं इंसान हूं और गरीब लोगों के भलाई के लिए सदेव कार्य करता हूं और करता रहूंगा।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि झूठ को झूठ कहना, गलत आदमी से लड़ना, अपराधियों भ्रष्टाचारियों से लड़ना, पीड़ित लोगों की सेवा करना तथा अन्यान्य के विरुद्ध आवाज उठाना, संघर्ष करना क्या गलत है। हमने क्या गलत किया जिसकी सजा मुझे दी गई।पूर्व सांसद ने कहा कि जब से नीतीश कुमार की सरकार बनी है।तब से लेकर अब तक पूरे राज्य में 8 हजार यादव मारे गए हैं। लेकिन राजद के नेताओं ने उनकी कोई सुधि नहीं ली है।बल्कि मैने उनके घर जाकर आंसू पोछकर सहायता की।
उन्होंने कहा कि लालू जी से सिर्फ अच्छे डॉक्टरों की सेवा को लेकर वैचारिक मतभेद होने के कारण मैं उनसे अलग हुआ। उन्होंने कहा कि आज शराबबंदी के कारण बिहार की 13 करोड लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में कोरेक्स ड्रग्स एवं मादक पदार्थ के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित एवं दुखी लोगों के आंख आंसू पूछने के बावजूद आप लोगों ने मुझे हारने का काम किया लेकिन मैं अहर्निश लोगों की सेवा करता रहा। चाहे कोरोना जैसे महामारी हो या पटना में आई भीषण बाढ़ हो मैं घर-घर जाकर लोगों की सहायता की। वही कोरोना के दौरान देश के सभी राज्यों की मजदूरों को सहायता पहुंचाई। वहीं कोरोना में फंसे बच्चे को कोटा से लाकर उन्हें अपने घर पहुंचने का काम किया।
पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 10 वर्षों में कोसी को क्या दिया गया जबकि कोसी और सीमांचल के लोगों को बाढ़ से मुक्ति, एम्स महाअस्पताल की स्थापना, एयरपोर्ट की स्थापना, चीनी मिल जूट मिल पेपर मिल की स्थापना से ही इस क्षेत्र का विकास संभव है। जबकि इस तरफ कोई भी पहल नहीं किया गया है।बेरोजगारी के कारण लोग पलायन कर रहे है।उन्होंने कहा कि कोसी और सीमांचल के लोगों का भाग्य राज्य और केंद्र सरकार तय नहीं कर सकती है बल्कि कोसी और सीमांचल के लोग ही राज्य एवं केंद्र सरकार यह भाग्य का निर्णय करेंगे। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव कोशी का बेटा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।