आदेश के बावजूद कई निजी विद्यालय रही खुली

आदेश के बावजूद कई निजी विद्यालय रही खुली
WhatsApp Channel Join Now
आदेश के बावजूद कई निजी विद्यालय रही खुली


अररिया, 30 मई(हि.स.)। भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने राज्य के सभी डीएम को पत्र लिखकर 8 जून तक स्कूल बंद करने का निर्देश जारी किया था।बुधवार को जारी पत्र में गुरुवार से ही 8 जून तक सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया गया था।

मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के आदेश का अररिया जिला मुख्यलय में तो असर देखने को मिला।यहां सरकारी विद्यालयों के साथ साथ सभी निजी विद्यालय आदेश के आलोक में बंद रही,लेकिन जिला मुख्यालय से अलग फारबिसगंज,नरपतगंज,कुर्साकांटा,सिकटी आदि प्रखंडों और उनके ग्रामीण इलाकों में कई निजी विद्यालय खुली दिखी,जहां नित्य दिन के भांति छात्र छात्रा स्कूल पहुंचे और स्कूल में पठन पाठन किया।वहीं कई स्कूल प्रबंधन ने आज स्कूल में पठन पाठन संपन्न कराने के बाद आदेश के आलोक में शुक्रवार से स्कूल बंद करने का फरमान जारी किया है।वहीं कई निजी स्कूल प्रबंधक की ओर से सरकारी आदेश के बावजूद स्कूल को चार जून तक ही बंद रखने का नोटिस अभिभावकों को मैसेज के माध्यम से दी है।

इस तरह जिले के कई हिस्सों में सरकारी आदेश के बावजूद स्कूल का संचालन कर स्कूल प्रबंधक ने सरकारी आदेशों को धत्ता बताया।निजी विद्यालयों के मनमानेपन रवैये को लेकर शुरू से ही जिले के कई स्कूल सवालों के घेरे में रहे।स्थानीय बुद्धिजीवी मनमानेपन रवैया वाले ऐसे निजी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई को आवश्यक करार दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story