रुपौली में अतिक्रमण के आदेश के बाद मचा हड़कंप
पूर्णिया, 14 सितम्बर (हि.स.)। जिले के रूपौली में अंचलाधिकारी (सीओ) शिवानी सुरभी द्वारा 17 सितम्बर तक अतिक्रमण हटाने के आदेश से एक बार फिर हड़कंप मच गया है।
वर्ष 2022 में तत्कालीन डीएम सुहर्ष भगत द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान के बाद स्थिति सुधरी थी, लेकिन उनके तबादले के बाद फिर से अतिक्रमण बढ़ गया। मुख्यालय में करीब 20 साल पहले लाखों रुपये की लागत से बनी 17 दुकानें आज तक किराए पर नहीं दी गई हैं और खंडहर होने के करीब हैं। इन दुकानों के सामने सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जा रही हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एसएच-65 के किनारे सरकारी जमीन पर लगभग 500 दुकानें बनाई जा सकती हैं, जिससे अतिक्रमण की समस्या का समाधान होगा और सरकार को राजस्व भी मिलेगा। अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि के अनुसार, इन दुकानों के एमबी नहीं किए जाने के कारण उन्हें किराए पर नहीं दिया जा सका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।