नदी में अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव बरामद

WhatsApp Channel Join Now
नदी में अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव बरामद


पूर्णिया, 15 अक्टूबर (हि.स.)।

पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत झौवाड़ी पंचायत के बम्मा धार में एक अज्ञात महिला की अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है।

स्थानीय लोगो एवं प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बम्मा धार से होकर लोगो का आना जाना होता है। सुबह सड़क से जा रहे लोगो ने बगल में तैरता एक अर्धनग्न महिला का शव देखा। आसपास के लोगों को सूचना दी गई। देखते ही देखते चारो तरफ से लोगो की भीड़ जुट गई । स्थानीय लोग शव को पहचान नहीं पाए।

कुछ दूरी पर मृतक का सैंडल पड़ा हुआ था और बगल में कुछ रुपये भी पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना अमौर पुलिस को दी । अमौर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शव का कोई पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम के उपरांत अमौर थाना में शव को शिनाख्त हेतु 72 घंटा रखा जायेगा । इस बीच अगर पहचान हो जाती है तो ठीक है नही तो उसे प्रशासन के द्वारा अंतिम संस्कार किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story