प्रभारी डीएम ने मत्स्यगंधा झील की सफाई व बेरीकेट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये

प्रभारी डीएम ने मत्स्यगंधा झील की सफाई व बेरीकेट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये
WhatsApp Channel Join Now


प्रभारी डीएम ने मत्स्यगंधा झील की सफाई व बेरीकेट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये


प्रभारी डीएम ने मत्स्यगंधा झील की सफाई व बेरीकेट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये


सहरसा,16 नवंबर (हि.स.)। डीएम के निर्देश पर जिले के सभी छठ घाटों का अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण एवं व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर नगर निगम क्षेत्र के चिन्हित पोखरों एवं तालाबों के पानी की सफाई से लेकर आवश्यक कार्य अब तक शेष है। अब जबकि महापर्व में मात्र तीन दिन शेष रह गया है। ऐसे में सफाई अभियान सहित गहरे पानी वाले पोखरों में बैरिकेडिंग का कार्य किया जाना है। सफाई कार्य को लेकर गुरुवार को उप विकास आयुक्त सह नगर निगम आयुक्त संजय कुमार निराला नगर उपयुक्त संतोष कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई कर रहे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने सभी घाटों पर चेंजिंग रूम पर्याप्त रोशनी एवं बैरिकेडिंग का कार्य समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियो को किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके लिए नगर निगम कृत संकल्पित है।आज प्रभारी जिला पदाधिकारी ज्योति कुमार ने मत्स्यगंधा झील की सफाई और पानी में बेरीकेट की बदइंतजाम देख कर नगर निगम के बड़ा बाबू और नाज़ीर संतोष कुमार को शाम तक पूर्ण सफाई, पूरे बांस से मजबूत बेरीकेट, चुना -ब्लीचिंग का छिड़काव समेत स्टेडियम से मत्स्यगंधा तक लाइट की व्यवस्था करने का आदेश दिया।इसके पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी, सदर प्रदीप कुमार झा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने भी नगर निगम, सहरसा को आवश्यक निर्देश दिया।इस अवसर पर झील पर आपदा प्रबंधन के एडीएम संजीव कुमार चौधरी,मंदिर व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर,नगर निगम नज़ीर संतोष कुमार,मोहन झा आदि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story