जागरूकता ही बचाव, दस हजार लोग प्रतिदिन हो रहे हैं एड्स से संक्रमित : आईएमए
बेगूसराय, 01 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व एड्स दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) बेगूसराय द्वारा शुक्रवार को श्री कृष्ण महिला कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एड्स के लक्षण, परिणाम, फैलने के तरीके और बचाव के तरीका के संबंध में बताया गया।
जागरूकता कार्यक्रम का थीम था लेटस कम्युनिटी लीड। कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमए अध्यक्ष डॉ. ए.के. राय, सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी, महाविद्यालय के प्राचार्य विमल कुमार सिंह, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. प्राची कुमारी, रुमा सिन्हा एवं संगीता कुमारी ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्ण महाविद्यालय की शिक्षिका संगीता कुमारी ने किया।
आईएमए के सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी ने कहा कि पूरी दुनिया में घातक बीमारी एड्स काफी तेजी से फैल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक पूरी दुनिया में दस हजार लोग इस बीमारी से प्रतिदिन प्रभावित हो रहे है। यह एड्स बीमारी लाइलाज है, इसलिए सावधानी और जानकारी ही इस बीमारी का इलाज है। इसका सभी को ध्यान रखकर सुरक्षात्मक उपाय करना चाहिए।
अध्यक्ष डॉ. ए.के. राय ने कहा कि अगर आप जागरूक हैं तो एड्स जैसे घातक बीमारी से भी बचाव संभव है। इस बीमारी को लेकर आपको और अपने समाज को जागरूक रहना होगा। डॉ. प्राची ने कहा कि एड्स एक वायरस से फैलने वाला बीमारी है और काफी घातक बीमारी है। उन्होंने बीमारी कैसे फैलती है, कौन-कौन सी भ्रांतियां समाज में फैली है, जिससे यह बीमारी नहीं फैलती है कि विस्तार से चर्चा कि।
डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि पूरी दुनिया में चार करोड़ 20 लाख लोग एड्स से ग्रसित हैं। जबकि भारत में इसकी संख्या 25 लाख के आसपास है। पूरी दुनिया में दस हजार लोग प्रतिदिन वायरस से प्रभावित हो रहे हैं। एचआईवी वायरस से एड्स फैलता है और एचआईवी वायरस के शरीर के अंदर जाते ही आपके इम्यून सिस्टम को खत्म कर देता है। इसका मुख्य कारण असुरक्षित सेक्स, पीड़ित व्यक्ति का खून एवं संक्रमित सुई लेना आदि है।
लेकिन यह बीमारी एड्स पीड़ित के साथ रहने, खाने, पीने आदि से नहीं फैलता है। कार्यक्रम में छात्राओं के पूछे गए प्रश्नों का भी समाधान किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज कि शिक्षिका शिखा चौधरी, सुजाता कुमारी, अलका रानी, सरस्वती कुमारी, साधना शर्मा, शोभा रानी, यास्मिन अख्तर, सीमा झा, प्रीति कुमारी, वृजेन्द्र त्रिपाठी, नीरज बाला, सरफराज अहमद, रानी कुमारी एवं कविता कुमारी सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।