आईएमए फारबिसगंज के नवमनोनीत अध्यक्ष और सचिव का किया गया अभिनंदन
अररिया 07 अक्टूबर(हि.स.)।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फारबिसगंज इकाई के नव मनोनीत अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम पी. गुप्ता एवं सचिव हड्डी रोग विशेषज्ञ मो. अतहर के मनोनयन पर समाज के प्रबुद्ध लोगों ने सोमवार को उनका अभिनंदन किया।मॉर्निंग वॉकर ग्रुप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य पार्षद वीणा देवी के साथ संजय कुमार डब्लू,ब्रजेश राय,अविनाश कन्नौजिया अंशु,सूर्यनारायण गुप्ता,आयुष अग्रवाल,सीताराम भगत संजीव शेखर,मनोज सोनी,अमरेंद्र नारायण प्रसाद,राजू साह,बबलू जी आदि लोग मौजूद थे।जिन्होंने नव मनोनीत अध्यक्ष और सचिव को माला पहनाकर और बुके प्रदान कर अभिनंदन किया।
मौके पर कारोबारी सीताराम भगत ने कहा कि एसोसिएशन जितना मजबूत होगा,उतनी ही लोगों को सुविधाएं ज्यादा मिलेंगी और आने वाले समय में फारबिसगंज में चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ नए सार्थक प्रयास भी किया जा सकेगा। संजय कुमार डब्लू जी ने कहा कि चिकित्सक समाज के वह अंग हैं, जिन्हें सम्मान देना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि फारबिसगंज में चिकित्सक रात्रि सेवा के साथ अपातकाली सेवा प्रदान कर रहे हैं।जो आपातकाल में आम लोगों को जीवन प्रदान करता है।उन्होंने चिकित्सकों पर आए दिन हो रहे हमले की भी भर्त्सना की।
मुख्य पार्षद वीणा देवी ने नव मनोनीत अध्यक्ष और सचिव को बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है और फारबिसगंज शहर के चिकित्सक इसे चरितार्थ भी कर रहे हैं।स्थानीय चिकित्सकों की ओर से हमेशा से शहर और अगल बगल के लोगों को चिकित्सीय सेवा के साथ अपातकाल स्थिति में मदद करती रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।