आईएमए फारबिसगंज का हुआ गठन,डॉ एमपी गुप्ता बने अध्यक्ष
अररिया 30 सितम्बर (हि.स.)।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फारबिसगंज की एक बैठक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हलधर प्रसाद दास की अध्यक्षता में सोमवार को रेफरल रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में हुई। जिसमें दो साल के लिए आईएमए फारबिसगंज के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया गया।
सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर डॉ एमपी गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया।जबकि सचिव पद पर डॉ मो.अतहर और कोषाध्यक्ष पद पर डॉ के.अली का मनोनयन किया गया।इसके अलावे उपाध्यक्ष पद पर डॉ उमेश मंडल,डॉ संजीव यादव,संयुक्त सचिव पद पर डॉ एस.तरफदार और डॉ रेशमा रजा का मनोनयन किया गया।बैठक में डॉ जी. एन.चौपाल को संगठन के केंद्रीय प्रतिनिधि और डॉ सरबजीत निरंजन को राज्य प्रतिनिधि के साथ संरक्षक के रूप में डॉ हलधर प्रसाद और सात सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर डॉ बी.के.ठाकुर,डॉ हरिकिशोर सिंह,डॉ आशुतोष कुमार,डॉ बी.के.मिश्रा,डॉ मनोज निरंजन,डॉ अब्दुर रहमान,डॉ मुन्ना कुमार को शामिल किया गया।बैठक में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।