छपरा में आईएमए का चुनाव हुआ संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
छपरा में आईएमए का चुनाव हुआ संपन्न


सारण, 19 जनवरी (हि.स.)। छपरा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की छपरा शाखा के शासी निकाय का चुनाव उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। वर्ष 2026–28 के कार्यकाल के लिए आयोजित इस चुनाव में जिले के चिकित्सकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही संगठन के नए नेतृत्व की रूपरेखा स्पष्ट हो गई है। नई कार्यकारिणी की गठन के अनुसार डॉ किरण ओझा को आईएमए छपरा का नया अध्यक्ष चुना गया है। संगठन के सुचारू संचालन के लिए डॉ सुधांशु शेखर को सचिव के महत्वपूर्ण पद पर निर्वाचित किया गया है। इसके अतिरिक्त, कार्यकारिणी में अन्य पदों पर भी नियुक्तियां की गईं, जिनमें डॉ दीपक कुमार को संयुक्त सचिव, डॉ तौसीफ मूर्तजा को वित्त सचिव, डॉ महिमा पाण्डेय को क्लीनिकल सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सचिव डॉ सुधांशु शेखर ने संयुक्त रूप से कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य संगठन की मजबूती और चिकित्सकों के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने प्रतिबद्धता जताई कि कार्यकाल के दौरान चिकित्सकों के समक्ष आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान ढूंढा जाएगा और चिकित्सा जगत की गरिमा को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस चुनाव के संपन्न होने पर जिले के चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story