अवैध खनन माफियाओं पर लगा 3.18 लाख का जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now

कटिहार, 19 मार्च (हि. स.)। जिले के रोशना एवं अमदाबाद थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर बुधवार को खनिज विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी रोशना थाना अंतर्गत बैदा पंचायत के भरत कोल गांव में की गई। अचानक हुई छापेमारी से अवैध खनन गतिविधियों में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दाैरान अवैध मिट्टी की ढुलाई करते एक ट्रैक्टर को जब्त करके रोशना थाना में रखा गया है। इसके अलावा अमदाबाद थाना क्षेत्र से दो ट्रैक्टर जब्त किये गए, जिन्हें अमदाबाद थाना में रखा गया है। तीनों वाहनों पर कारवाई करते हुए कुल 3.18 लाख का जुर्माना लगाया गया।

खनिज विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार खनन लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके साथ ही अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित अंचल अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story