अवैध उत्खनन के खिलाफ पुलिस एक्शन में,जोगबनी में तीन और फारबिसगंज में एक ट्रैक्टर पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
अवैध उत्खनन के खिलाफ पुलिस एक्शन में,जोगबनी में तीन और फारबिसगंज में एक ट्रैक्टर पकड़ा


अररिया 01नवंबर(हि.स.)। अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस प्रशासन अवैध रूप से खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन में आ गई है।बुधवार को जहां जोगबनी थाना पुलिस ने अवैध उत्खनन में लगे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया।

फारबिसगंज थाना पुलिस ने हरिपुर वार्ड संख्या एक के पास बड़ी नहर से अवैध तरीके में मिट्टी का खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाई।जोगबनी थाना पुलिस ने बुधवार के अहले सुबह सैनिक रोड स्थित ईंट भट्टा में ले जाते बालू लदी तीन ट्रैक्टर को जब्त किया।

बुधवार के दोपहर में फारबिसगंज पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर हरिपुर में नहर में अवैध रूप से मिट्टी की कटाई में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त किया।हालांकि मिट्टी कटाई कार्य में लगे अन्य मजदूर पुलिस को देख भाग खड़े हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story