अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हाईवा जब्त, 8 लाख का जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हाईवा जब्त, 8 लाख का जुर्माना


बक्सर, 11 जनवरी (हि.स.)।

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खनन विभाग द्वारा औचक छापेमारी की गई। इस दौरान नावानगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन कर रहे एक ट्रक (हाईवा) को जब्त किया गया। संबंधित वाहन के विरुद्ध नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जांच में पाया गया कि वाहन बिना वैध अनुज्ञप्ति एवं ई-चालान के अवैध रूप से मिट्टी का खनन व परिवहन कर रहा था, जो खनन अधिनियम एवं नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वाहन स्वामी एवं परिवाहक पर 8 लाख रुपये का शमन शुल्क अधिरोपित किया गया है। साथ ही अवैध रूप से निकाली गई मिट्टी पर देय रॉयल्टी का 25 गुना दंड भी लगाया गया है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के तहत आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। सभी संबंधित लोगों को वैध अनुज्ञप्ति एवं ई-चालान के माध्यम से ही कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story