धावा दल ने अवैध खनन के आरोप में पांच ट्रैक्टर किया जब्त

WhatsApp Channel Join Now
धावा दल ने अवैध खनन के आरोप में पांच ट्रैक्टर किया जब्त


धावा दल ने अवैध खनन के आरोप में पांच ट्रैक्टर किया जब्त


अररिया, 26 दिसम्बर(हि.स.)।

फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण से शिकायतों के आलोक में डीएम विनोद दूहन के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के लिए एसडीएम रंजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया है।धावा दल के द्वारा शुक्रवार को फारबिसगंज,बथनाहा,नरपतगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध खनन के आरोप में बालू लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया।कार्रवाई के दौरान बथनाहा थाना क्षेत्र के बेलाही पंचायत अंतर्गत भद्रेश्वर नहर के पास धावा दल पर दस से पंद्रह अज्ञात लोगों के द्वारा हमला भी किया गया।जिसको लेकर बथनाहा थाना में कांड दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

धावादल में एसडीएम रंजीत कुमार रंजन के अलावे एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,खनिज विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार एवं संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष शामिल थे। धावा दल द्वारा सुरसर नदी के विभिन्न घाटों पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में नरपतगंज थाना क्षेत्र में अवैध सफेद बालू का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया।बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाही पंचायत के भदेश्वर नहर के समीप एक ट्रैक्टर को अवैध बालू अनलोड करते हुए जब्त किया गया। इस दौरान वाहन मालिकों द्वारा दस पंद्रह अज्ञात व्यक्तियों के साथ प्रशासनिक काफिले पर हमला किया गया। इस संबंध में बथनाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर उत्तर नहर से अवैध मिट्टी खनन एवं परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।वहीं भागकोहलिया गांव के समीप सड़क किनारे अवैध सफेद बालू लदे दो ट्रैक्टर बिना वैध चालान के पाए जाने पर उसे जब्त किया गया।धावा दल द्वारा कुल पांच वाहनों को जब्त किया गया है।जब्त ट्रैक्टर मालिकों पर लघु खनिज बालू के मामलों में 5.31 लाख रूपये का शमन शुल्क एवं खनिज मूल्य दंड अधिरोपित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story