ईको टूरिज्म में कार्यरत वनकर्मियों के बीच बंटी गई वर्दी

WhatsApp Channel Join Now
ईको टूरिज्म में कार्यरत वनकर्मियों के बीच बंटी गई वर्दी


पश्चिम चम्पारण (बगहा), 07 दिसम्बर (हि.स.)। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 1 और 2 के ईको टूरिज्म कार्य में लगे 61 वनकर्मी के बीच मंगलवार की दोपहर वाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग के ऑडियो-वीडियो के सभागार में वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणी के नेतृत्व में ऑल इन वन (किट ) का वितरण किया गया। इस किट में दो जोड़ी, ड्रेस, शूज,जैकेट ,वर्दी आदि सामान शामिल था।

इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणी ने बताया कि वन प्रमंडल 1और 2 में ईको टूरिज्म में लगे वनकर्मीयों में नेचर गाइड,जंगल सफारी चालक,मोटर वोट चालक,ईको टूरिज्म मैनेजर,रूम मेंटेनर, सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मी जो टूरिज्म में लगे हैं,को दो जोड़ी पोशाक,जैकेट, जूता और अन्य जरूरी समान का वितरण किया गया।ताकि पर्यटन पर आने वाले पर्यटकों को कर्मियों की पहचान में असुविधा ना हो।वर्दी का वितरण रैंक के हिसाब से किया गया है।इको टूरिज्म में लगे वाल्मीकिनगर रेंज, मंगुरहा रेंज और गोवर्धना रेंज के कुल 61 वनकर्मी के बीच वर्दी का वितरण किया गया है।

कार्य संपादन में होगी सहूलियत

टाइगर रिजर्व में तैनात वन कर्मियों के बीच मंगलवार को वन प्रशासन के द्वारा नए वर्ष के अवसर पर एक ऑल इन वन किट का वितरण किया गया है। जिससे कर्मियों को अब ठंड के मौसम में भी कार्य संपादन में सहुलियत होगी और वह बेहतर तरीके से कार्य संपादित कर पायेंगे। जानकारी हो कि अब सभी कर्मी टाइगर रिजर्व के ड्रेस कोड में नजर आयेंगे,जिससे उनकी पहचान आसानी से हो सकेगी।

वन कर्मियों में खुशी की लहर

वन विभाग के सभागार में वन संरक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी और रेंजर की मौजूदगी में वन कर्मियों को किट उपलब्ध कराया गया। जिससे वन कर्मियों में खुशी देखी गई।कर्मियों ने अधिकारियों का आभार प्रकट किया है।

इस अवसर पर प्रशिक्षु डीएफओ स्टालिन फ़िडल कुमार,वाल्मीकिनगर रेंजर शिवकुमार राम, मांगुरहा रेंजर सुनील पाठक, गोवर्धना रेंजर सुजीत कुमार वाल्मीकि नगर रेंज में संल्गन रेंजर श्री निवासन नवीन सहित कई वनकर्मी मौजूद रहें।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

Share this story