एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव का सफलतापूर्वक आयोजन
पटना, 19 अक्टूबर (हि.स.)। आईआईटी खड़गपुर के एंटरप्रेन्योरशिप सेल ने पटना के निफ्ट में आज एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में ई-सेल आईआईटी खड़गपुर के तीन छात्रों, अनुपम कुमार रवि, शुभम राज और रौशन पटेल ने अहम भूमिका निभाई।
इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों और युवा उद्यमियों को प्रेरित करना और उद्योग जगत के विशेषज्ञों से मूल्यवान जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं के रूप में खान सर (संस्थापक, केजीएस), नीरज झा (संस्थापक एवं सीईओ, हनुमान केयर), सचिन कुमार (संस्थापक, सत्तूज़) और शशवत किशोर (सह-संस्थापक, सत्तूज़) ने हिस्सा लिया।
आईआईटी खड़गपुर के ई-सेल का उद्देश्य इनोवेट, इम्पैक्ट, इम्प्लीमेंट है, जिसमें नवाचार को बढ़ावा देना, समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालना और व्यावहारिक समाधान लागू करना शामिल है। इसी विचार के साथ, इस कार्यक्रम को उद्यमिता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों को उनके विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था।
एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस ड्राइव का मकसद युवाओं को उद्यमिता की जानकारी और कौशल से सशक्त बनाना था। ताकि युवा उद्यमिता की दुनिया को समझें और अपने नवाचारों को सफल व्यवसायों में बदल सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।