इग्नू द्वारा शैक्षणिक सत्र जुलाई 2024 के लिए पुनः पंजीकरण प्रारंभ

इग्नू द्वारा शैक्षणिक सत्र जुलाई 2024 के लिए पुनः पंजीकरण प्रारंभ
WhatsApp Channel Join Now
इग्नू द्वारा शैक्षणिक सत्र जुलाई 2024 के लिए पुनः पंजीकरण प्रारंभ


सहरसा,08 मई (हि.स.)।इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र जुलाई 2024 के लिए पुनः पंजीकरण प्रारंभ हो गया, जिसकी अंतिम तारीख 30 जून तक है।निदेशक डॉ मिर्जा निहाल अहमद बेग ने बताया कि पुनः पंजीकरण का अर्थ है कार्यक्रम के अगले वर्ष सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करना। पुनः पंजीकरण हेतु वैसे छात्रों को विशेष रूप से अवगत कराया जाता है, जिन्होंने जुलाई 2023 सत्र में स्नातक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लिया है। साथ ही जुलाई 2023 से पूर्व के छात्र जो किसी कारणवश स्नातक द्वितीय अथवा तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के लिए पुनः पंजीकरण नहीं करा पाए हों।

निर्धारित समयावधि और वैधता का ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र पुनः पंजीकरण 30 जून तक अवश्य करा लें, क्योंकि ऐसा न करने वाले शिक्षार्थियों का ससमय कार्यक्रम पुरा नहीं हो पाएगा। शिक्षार्थी अपने कार्यक्रम में पुनः पंजीकरण से संबंधित वेबसाईट पर दिए गए विवरण और संबंधित नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।ऑनलाइन पुनः पंजीकरण के लिए शिक्षार्थी को सलाह दी जाती है कि अद्यतन जानकारी के लिए समय-समय पर इग्नू की आधारिक बेवसाइट www.ignou.ac.in अवश्य देखते रहें।अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के दूरभाष संख्या या क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा में स्वयं उपस्थित होकर इग्नू के हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के अंतर्गत अपने नजदीकी शिक्षार्थी सहायता केन्द्र से भी संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story