आईसीपी सड़क पर रिल्स बना रहे युवकों को बचाने में पलटी ट्रक
पूर्वी चंपारण,26 मार्च(हि.स.)। जिले के रक्सौल में भारत-नेपाल को जोड़ने वाली आईसीपी सड़क पर रिल्स बना रहे युवकों को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार इंट्रीगेडेट चेक पोस्ट सड़क पर बने ओवरब्रिज के समीप कुछ युवक बाइक पर कलाबाजी करते हुए रिल्स बना रहे थे,जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग पर पलट गई। हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह घायल बताया जा रहा है। जिसे पलटी ट्रक का शीशा तोड़ बाहर निकला गया। हादसे में खलासी को चोट पहुंची है।
बताया गया कि ट्रक पटना से माल लोड कर आईसीपी के रास्ते नेपाल जा रही थी। इसी दौरान मंगलवार दोपहर में यह घटना हुई है, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची हरैया ओपी थाना पुलिस ड्राइवर को इलाज के लिए भेजकर जांच में जुटी है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए भारत नेपाल को जोड़ने वाली सड़क पर कुछ देर के आवागमन बाधित रहा, जिसे बाद में प्रशासनिक तत्परता से सामान्य कर लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।