आईसीपी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
पूर्वी चंपारण,10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रक्सौल में भारत-नेपाल को जोड़ने वाली आईसीपी बाईपास में हुई सड़क दुर्घटना में बुधवार को एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान रक्सौल प्रखंड के जैतापुर निवासी जोखू साह का पुत्र हीरालाल साह के रूप में हुई है। मृतक अपने मोटरसाइकिल से आईसीपी की ओर जा रहा था। जहां पीछे से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी। ट्रक रामगढ़वा की ओर से आईसीपी के तरफ जा रही थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ठोकर मारने के बाद ट्रक समेत चालक घटना स्थल से फरार हो गया। घायल युवक घटना के बाद तड़पता रहा लेकिन मदद में देरी की वजह से उसकी मौत हो गई। युवक को ई रिक्शा के मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस जांच कर फरार ट्रक की तलाश में जुटी है।
मृतक हीरालाल साह का 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसको एक दो वर्ष की एक बेटी व एक महीने का एक बेटा है। मृतक के पिता जोखू साह ने बताया कि घर में कमाने वाला एकमात्र वही एक था। बताया गया कि मृतक गांव गांव घूम कर आइसक्रीम बेचता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।