फारबिसगंज एसडीएम का पदभार आईएएस शैलजा पांडेय ने किया ग्रहण
अररिया, 14 दिसंबर (हि.स.)। वर्ष 2021 बैच की आईएएस शैलजा पांडेय ने फारबिसगंज एसडीएम के रूप में गुरुवार को पदभार ग्रहण किया । तत्कालीन एसडीएम रोजी कुमारी ने शैलजा पांडेय को एसडीएम का पदभार सौंपा।
मौके पर तत्कालीन एसडीएम समेत डीसीएलआर अंकिता कुमारी और अपर एसडीओ रंजीत कुमार ने बुके प्रदान कर इनका स्वागत किया।शैलजा पांडेय उत्तराखंड की रहने वाली है और 2021 में यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करने के बाद ट्रेनिंग के बाद पहली बार फारबिसगंज एसडीएम के रूप में कार्यभार संभाला।
मौके पर एसडीएम आईएएस शैलजा पांडेय ने बताया कि आने वाले समय में चुनाव है और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव के साथ ही विधि व्यवस्था संधारण और आमजनों की समस्याओं का समुचित निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता होगी।इसके अलावे शहर की साफ सफाई के साथ न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी से संपादित करने को अपनी प्राथमिकता करार दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।