अनुमंडल कार्यालय निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन के वेतन में कटौती
अररिया,16 दिसंबर(हि.स.)। फारबिसगंज के एसडीएम के रूप में नव पदस्थापित आईएएस शैलजा पांडेय का शनिवार को कड़ा तेवर देखने को मिला।शनिवार को फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान जिन जिन विभागों में कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन के वेतन कटौती का निर्देश दिया।साथ ही एसडीएम शैलजा पांडेय ने सभी कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि कार्यालय अवधि में कार्यालय पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे।
उन्होंने कहा कि भविष्य में पुनरावृति होने पर ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एसडीएम शैलजा पांडेय के द्वारा अनुमंडल कार्यालय,राजस्व प्रशाखा,लोक शिकायत निवारण कार्यालय आदि का निरीक्षण की।उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यालय अवधि के निर्धारित समय में काम न करने अली कर्मचारियों को तलब कर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।