जिलेवासियों की उम्मीदों पर खड़ा उतरने के साथ विकसित अररिया बनाने का प्रयास करूंगा : प्रदीप सिंह
फारबिसगंज/अररिया, 05 जून (हि.स.)। अररिया लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि यह जीत अररिया के जनता की जीत है। इसलिए नया अररिया बनाने के राह में जो भी कमी है, उस कार्य को इस पांच वर्ष में पूरा कर जनता को सौगात देने का काम करेंगे। निर्वाचित होने के बाद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार का परिणाम में काफी अंतर है।
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस-चुनाव में कम मतों से विजय हुए हैं, इसका क्या कारण रहा है, कहां कमी रह गई है इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव होता रहता है। अररिया की जनता महान है। जिन्होंने एक बार फिर उन्हें लोकसभा पहुंचाया।सभी मतदाताओं का आभार है।
प्रदीप कुमार सिंह ने यह भी कहा कि अररिया वासियों के आशा और विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि अब वह सबके सांसद हैं अब अररिया में विकास गंगा तेजी से बहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।