बिहार का बाढ़ सड़क हादसा निकला ट्रिपल मर्डर
पटना, 04 फरवरी (हि.स.)। बिहार मैं पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत देर रात एक्सीडेंट की घटना की कलई खुलते ही सनसनी मच गई है। दरअसल ये मामला तीन लोगों की हत्या निकली, ना की सड़क हादसा।
पति पत्नी सहित तीन लोगों की हत्या मामले की जांच करने एफएसएल की टीम के साथ डॉग स्कॉड की टीम आज पहुंची। एसडीपीओ अभिषेक सिंह ने मीडिया को आज जानकारी दी कि चाकू बाजी में घायल नवीन ने बताया कि सुजीत की हत्या के लिए दोस्तो ने साजिश रची थी उसी के हत्या के लिए घर से बुला कर नवीन और उसके दोस्त सुजीत को साथ ले गए ।
मारपीट की घटना के दौरान रास्ते में पति पत्नी मामले के बीच बचाव में आए जिस दौरान दोनों की चाकू मार हत्या कर दी गई गई और सड़क पर छोड़ दिया ताकी एक्सीडेंट प्रतीत हो। दोस्तों ने जिसकी हत्या के लिए साजिश रची थी चाकूबाजी में जख़्मी उस व्यक्ति की भी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये घटना का महज 12 घंटे में खुलासा कर लिया है और आरोपी एक दोस्त को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस गहन तकनीकी अनुसन्धान में जुटी है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार